राजस्थान हाईकोर्ट को मिले पांच नए जज, अब हो जाएंगे कुल 27 जज

राष्ट्रपति ने जारी किए आदेश
तीन वकील कोटे से और दो न्यायिक सेवा से बने जज

0
738
राजस्थान हाईकोर्ट

जयपुर : राष्ट्रपति की तरफ से पांच नए जज बनाने का आदेश जारी होने के बाद अब राजस्थान हाईकोर्ट को पांच नए जज मिल गए है। इनमें से तीन वकील कोटे से और दो न्यायिक सेवा कोटे से है। इनमें से एक फरजंद अली जोधपुर से है। इन जजों के शपथ ग्रहण करने के बाद हाईकोर्ट में कुल 27 जज हो जाएंगे। इनके अलावा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पांच और नए जज के नाम सरकार को भेज रखे है।

आज जारी आदेश के अनुसार जोधपुर के फरजंद अली के अलावा वकील कोटे से सुदेश बंसल, अनूप कुमार के अलावा न्यायिक सेवा के अधिकारी विनोद कुमार व मदन गोपाल व्यास का नाम शामिल है। विधि मंत्रालय की तरफ से कुछ दिन पूर्व फरजंद अली के नाम की स्पैलिंग मांग ली गई थी। उससे स्पष्ट हो गया था कि उनके नाम की घोषणा शीघ्र होने वाली है। फरजंद अली अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में कार्यरत है।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने भी भेज रखे है 5 नए जज के नाम

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गत सप्ताह राजस्थान हाईकोर्ट में पांच नए जज की नियुक्ति की सिफारिश केन्द्र सरकार से की है। इनमें चार वकील व एक न्यायिक सेवा अधिकारी है। चार वकील में से दो कुलदीप माथुर व रेखा बोराणा जोधपुर से है। जबकि मनीष शर्मा व समीर जैन जयपुर से है। न्यायिक सेवा की अधिकारी श्रीमती शुभा मेहता का नाम इसमें शामिल है। राजस्थान हाईकोर्ट में जज के कुल 50 पद स्वीकृत है। इनमें से 38 स्थाई व 12 अतिरिक्त जज के पद स्वीकृत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here