जयपुर। राज्य सरकार द्वारा जारी की गई 1289 नर्सिंग ऑफिसर की विज्ञप्ति में पद बढ़ोतरी की मांग को लेकर राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन का मुख्यमंत्री को ज्ञापन।
प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया की राज्य में मरीज अधिभार की तुलना में नर्सेज की भारी कमी है गत दिनों बजट घोषणा में चिकित्सा संस्थानों को क्रमोन्नत किया गया है एवं विभाग में 3940 व चिकित्सा शिक्षा में दो हज़ार से अधिक पद रिक्त है। अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने कहा की एसोसियेशन 10 हज़ार पदों पर भर्ती की मांग करता है जिससे संविदा कार्मिकों व बेरोजगार नर्सेज को रोजगार मिल सके।