भरतपुर: राजस्थान संस्कृत साहित्य सम्मेलन की संभाग कार्यकारणी की बैठक 27 नवंबर 2022 को दोपहर 1बजे से होगी। जिसके मुख्यातिथि प्रदेश महामंत्री डॉ राजकुमार शर्मा (निदेशक संस्कृतशिक्षक प्रशिक्षण संस्थान) जयपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ आलोक शर्मा निदेशक टेक्नोलॉजी पार्क भरतपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ हरिओम गौतम संभागीय संस्कृत शिक्षाधिकारी भरतपुर स॑भाग रहेंगे। बैठक राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय भरतपुर में होगी। जिसमे संस्कृत शिक्षा वर्तमान समस्याओं पर विचार किया जावेगा। संस्कृत जन जन की भाषा बने इसके लिए योजना बनाई जाये। संस्कृत शिक्षा विभाग में सभी पदों पर शीघ्र भर्ती हो तथा वर्षों से रुकी डी पी सी सभी पदों पर नियमित हो। संस्कृत शिक्षा विभाग के तृतीय श्रेणी स्थानांतरण ज़िला स्तर पर द्वितीय श्रेणी स्थानांतरण मंडल स्तर पर हो। प्रत्येक पंचायत स्तर पर प्रवेशिका विद्यालय तहसील स्तर पर वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय व शास्त्री आचार्य महाविद्यालय व आवासीय गुरु कुल खोले जाए।
बैठक में केशव देव शर्मा, प्रेमकुमार शर्मा, नेत्रकमल मुदग्गल गीतम शर्मा, मदन मोहन शर्मा, राजेश फ़ौजदार, रवि बेसवाल, नरदेव आर्य, मुरारी लाल सैनी, कृष्णकुमार शर्मा, राकेश धानोता, इंदुशेखर शर्मा, हेमंत शर्मा, रविन्द्र त्यागी, बनय सिंह जाटव, हेमवती शर्मा, नूतन शर्मा, दीपिका शर्मा, निरुपम गोयल, सुमन कुमारी, उमा गिजेश शर्मा, रामवीर सिंह डागुर, गौरव शर्मा, राजीव धानोता आदि उपस्थित रहे।