जयपुर: जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर को स्वायत्त शासन निदेशालय (DLB) ने राहत प्रदान की है। स्वायत्त शासन विभाग ने बर्खास्तगी मामले के नोटिस का जवाब देने के लिए सौम्या को 7 दिन का समय और दिया है। ऐसे में सौम्या अब 25 नवंबर तक बर्खास्तगी मामले को लेकर स्वायत शासन विभाग में अपना जवाब दे सकेगी।
इससे पहले 11 नवंबर को मेयर सौम्या गुर्जर को राज्य सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसमें सरकार ने सौम्या को स्वायत्त शासन निदेशालय (DLB) डायरेक्टर ह्रदेश कुमार के समक्ष अपना जवाब पेश करने के लिए 18 नवंबर तक वक्त दिया था। वहीं 16 नवंबर को सौम्या गुर्जर ने DLB पहुंच जवाब देने के लिए 30 दिन का वक्त मंगा था।