जयपुर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से राजस्थान के प्रभारी नियुक्त किए गए है, जबकि गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल व हरियाणा के कुलदीप विश्नोई सह प्रभारी होंगे। भाजपा ने विधान सभा चुनाव वाले जिन चार राज्यों के लिए प्रभारी/ सह प्रभारी नियुक्त किए हैं उनमें राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना प्रांत शामिल हैं।
राजस्थान के ओम प्रकाश माथुर को छतीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया हैं। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मावंडिया को सह प्रभारी, मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव प्रभारी तथा अश्वनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया गया हैं। इसी प्रकार तेलंगाना में प्रकाश जावड़ेकर को प्रभारी तथा सुनील बंसल को सह प्रभारी बनाया गया हैं। चुनाव प्रभारियों की इस सूची में चार नेता राजस्थान से जुड़े हुए हैं।