प्रभात गोस्वामी के व्यंग्य संग्रह- पुस्तक मेले में खोई भाषा का लोकार्पण

WhatsApp Image 2023 06 28 at 1.59.52 PM

जयपुर। जवाहर लाल नेहरू बाल अकादमी, जयपुर एवं राही रेंकिंग के संयुक्त तत्त्वावधान में अकादमी संकुल सभागार में व्यंग्यकार प्रभात गोस्वामी के सद्यः प्रकाशित व्यंग्य संग्रह – पुस्तक मेले में खोई भाषा ! का लोकार्पण राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने किया। इंडिया नेटबुक्स, नोएडा से प्रकाशित इस पुस्तक में कुल 44 व्यंग्य रचनाएं शामिल की गईं हैं ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों वरिष्ठ शायर, नेहरू बाल अकादमी के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी , राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर की अध्यक्ष बिनाका जे. मालू , राजीव गाँधी स्टडी सर्कल के कन्वीनर प्रो. सतीश राय, वरिष्ठ शायर लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल,मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी ,साहित्यकार फारूक अफरीदी की गरिमामयी, कवि डॉ संजीव कुमार की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में बाल साहित्य पर विषद चर्चा के साथ अनेक पुस्तकों का लोकार्पण भी संपन्न हुआ । .

वरिष्ठ व्यंग्यकार फ़ारूक़ अफरीदी ने व्यंग्य की चर्चा करते हुए कहा कि व्यंग्य समाज में चेतना जगाने,शोषण,असमानता को दूर कर समानता लाने की दिशा में महत्ती भूमिका निभाता है। व्यंग्य अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रभात गोस्वामी ने बहुत कम समय में देश के व्यंग्य जगत में अपनी पहचान बना ली है ।

इस अवसर पर शायर इकराम की दुनिया एवं साहित्यकार संजीव कुमार का संसार पुस्तकों , फ़िरोज़ खान की आगाज़ ,प्रबोध कुमार गोविल के उपन्यास-हडसन तट का जोड़ा , डॉ .जयश्री शर्मा द्वारा सम्पादित पत्रिका – अनुकृति, नेहरू बाल अकादमी की पत्रिका ‘ सतरंगा बचपन’, पत्रिका का संपादन अकादमी के सदस्य, कवि सत्यदेव संवित ने किया है। सहित टीना शर्मा की पुस्तक –उधड़न, का भी लोकार्पण किया गया । व्यंग्यकार गोस्वामी ने कहा कि अपनी धरती पर, अपने स्वजनों के बीच किसी पुस्तक के लोकार्पण की सुखद अनुभूति शब्दों में बयान नहीं की जा सकती कार्यक्रम में पत्रकार राजेंद्र बोड़ा,विनोद भरद्वाज, साहित्यकार रजनी मोरवाल, कविता मुखर ,प्रदीप सैनी, राजस्थानी फिल्म कलाकार राज जांगिड़ सहित गणमान्यजन, साहित्यकार,पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बाल अकादमी के सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *