जयपुर। विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1 के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल एडवोकेट एवं उनकी टीम के अथक प्रयासों से आज पुलिस ने प्रागपुरा पीड़िता प्रकरण में आरोपी राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया । इस प्रकरण में एफ.आई. आर. भी 17 जून 2023 को विप्र फाउंडेशन के हस्तक्षेप के बाद हो पाई थी। विप्र फाउंडेशन इस प्रकरण में पैरवी हेतु निःशुल्क वकील भी उपलब्ध करवाएगा।
आपको बता दे कि जैसे ही यह प्रकरण संज्ञान में आया विप्र फाउंडेशन ने पीड़ित परिवार की सभी तरह से मदद करते हुए पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाई तथा जांच अधिकारी बदलवा मामले को गिरफ्तारी के अंजाम तक पहुंचाया। आर्थिक सहयोग भी किया। विप्र फाउंडेशन परिवार समाज के हर व्यक्ति के सुख,दु:ख में सदैव साथ खड़ा है।