कपूरदी-जलिपा माइंस के 5.51 एमएलडी सीपेज पानी के औद्योगिक उपयोग की तलाशी जाएगी संभावनाएं, सीएसआर गतिविधियों को दिया जाएगा बढ़ावा-एसीएस वीनू गुप्ता

WhatsApp Image 2023 06 23 at 2.16.04 PM e1687525420605

जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम, उद्योग व एमएसएमई वीनू गुप्ता ने कपूरदी और जलिपा माइंस में सीपेज के करीब 5.51 मिलियन लीटर प्रतिदिन अतिरिक्त जल स्रोत का शोधन कर औद्योगिक उपयोग की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बीएलएमसीएल की सीएसआर गतिविधियों को भी विस्तारित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की है।

एसीएस माइंस गुप्ता शुक्रवार को उद्योग भवन में राज्य सरकार के सयुंक्त उपक्रम बाड़मेर लिगनाइट माइनिंग कंपनी लि. की 66 वीं संचालक मण्डल की बैठक को संबोधित कर रही थी। गुप्ता बीएलएमसीएल की चेयरपर्सन भी हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पानी की एक एक बूंद कीमती होेने के साथ ही माइंस में सीपेज से उपलब्ध पानी को शोधित कर औद्योगिक उपयोग में लिया जाता है तो यह पानी का सदुपयोग होगा। उन्होंने इसके लिए केन्द्रीय भूजल विभाग सहित संबंधित विभागों से समन्वय बनाते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कराने को कहा है। उन्होंने बताया कि दोनों माइंस मेें 22.96 एमएलडी पानी का सीपेज हैं जिसमें से अन्य उपयोग के बाद कपूरदी माइंस से 3.98 एमएलडी और जलिपा माइंस से 1.53 एमएलडी सीपेज पानी अतिरिक्त उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि करीब 500 टीडीएस के इस पानी को शोधित कर औद्योगिक उपयोग के योग्य बनाया जा सकता है। इससे क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों के लिए पानी की उपलब्धता बन सकेगी।

एसीएस गुप्ता ने बीएलएमसीएल की सीएसआर गतिविधियों को और अधिक विस्तारित करने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए कहा कि इससे एक और कारपोरेट सोशियल दायित्व की पूर्ति होगी वहीं जनहित के कार्य संपादित हो सकेंगे। सीएसआर कमेटी में एमडी आरएसएमएमएल संदेश नायक को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बीएलएमसीएल की गतिविधियों की भी समीक्षा करते हुए संतोष व्यक्त किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बीएलएमसीएल के एमडी ललित कुमार गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से विस्तार से विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। संचालक मण्डल की बैठक में सचिव वित्त रोहित गुप्ता, एमडी आरएसएमएमएल संदेश नायक, जेएसड्ब्लू के प्रशांत जैन, श्रीमती रुपा देवी सिंह, सुनील दत्त व्यास, कंपनी सचिव नीतेश गंगवाल आदि ने भी सुझाव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *