जयपुर: जयपुर की सफाई व्यवस्था की बदतर स्थिति को देख मेयर मुनेश गुर्जर ने नाराजगी जाहिर की है। मेयर मुनेश गुजर ने कहा की जयपुर की सफाई व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है। शहर में जगह-जगह गंदगी पड़ी हुई है। सफाई व्यवस्था के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है। वहीं मानसून से पहले अब तक नाला सफाई नहीं हुई है। जो जयपुर की जनता के लिए बारिश के दौरान बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। इससे नाराज होकर मेयर ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई।
मेयर मुनेश ने खस्ता सफाई व्यवस्था को देख अधिकारियों को लताड़ लगाई। अधिकारियों को जनता के सामने ही सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की नसीहत देते हुए कहा कि अगर सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द सफाई नहीं हुई तो कार्रवाई भी की जाएगी।