पुलिस ने किया 82 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर बरामद, दो भाई गिरफ्तार

अमोनियम नाइट्रेट

जयपुर : शहर में रिहायशी मकान में अवैध विस्फोटक का गोदाम मिला है। साथ ही दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मौके से कुल 82 क्विंटल 64 किग्रा. अमोनियम नाइट्रेट, 2095 जिलेटिन की छड़ों, 3250 मीटर फ्यूज वायर और 1600 डेटोनेटर मिला। इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है।

एडिशनल डीसीपी (क्राइम) सुलेश चौधरी ने बताया कि अवैध विस्फोटक धंधे में लिप्त दो भाई कालू राम (56) और गोपाल लाल (48) निवासी गांव मोहनवाडी हरमाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच टीम को रविवार दोपहर सूचना मिली कि हरमाड़ा के मोहनवाड़ी में एक मकान में दो भाइयों ने अवैध विस्फोटक का गोदाम बना रखा है। मकान में भारी मात्रा में विस्फोटक इकट्ठा कर रखा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना पर घेराबंदी कर मकान पर दबिश दी।

सीआई खलील अहमद के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई की गई। खलील अहमद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वह पिछले 2 सालों से अवैध विस्फोटक पदार्थों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। वह अवैध विस्फोट नीमकाथाना सीकर निवासी जगदीश सिंह से खरीदते है। इसकी सप्लाई पत्थर की खानों में अवैध रूप से करते है। अवैध विस्फोटक बेचकर 30 प्रतिशन का मुनाफा कमाते थे। दोनों भाई अलग-अलग विस्फोटक का धंधा करते है। किसी को अवैध काम का शक नहीं हो, इसलिए रिहायशी मकान को गोदाम की तरह यूज लेते थे। आरोपी खुद भी पत्थर की खानों में अवैध ब्लास्टिंग करते है।

जयपुर ग्रामीण और शहर के आसपास स्थित पत्थर की खानों में अवैध रुप से विस्फोटक पदार्थ की सप्लाई करने का नेटवर्क बना रखा था। अमोनियम नाइट्रेट के 50 KG के कट्टे को 7300 रुपए में खरीदकर जयपुर में करीब 15 हजार रुपए प्रति कट्टे के हिसाब से बेच देते थे। सरकार की ओर से प्रतिबंधित अमोनियम नाइट्रेट के 148 कट्‌टे घर पर बने गोदाम में मिल है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने अवैध विस्फोटक किसी अपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्ति को तो नहीं बेचा है। पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *