मार्गरेट अल्वा होगी विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

मार्गरेट अल्वा होगी विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की तरफ से राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार घोषित किया गया है। एनसीपी चीफ शरद पवार ने विपक्षी दलों की बैठक के बाद उनके नाम की घोषणा की है। 80 साल की अल्वा मूल रूप से कर्नाटक के मेंगलुरु की रहने वाली हैं। उनका मुकाबला एनडीए के उपराष्ट्रपति प्रत्याशी जगदीप धनखड़ से होगा।

4 राज्यों की रह चुकी है राज्यपाल
अल्वा गुजरात, राजस्थान, गोवा और उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं। वे उत्तराखंड की पहली महिला राज्यपाल रही हैं। 2009 से 2012 तक उत्तराखंड के राज्यपाल के रूप में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा राजस्थान में 2012 से 2014 तक राज्यपाल रहीं। इसी दौरान उन्हें गुजरात और गोवा का प्रभार भी मिला था।

मार्गरेट अल्वा राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं। राजीव कैबिनेट में अल्वा संसदीय कार्य और युवा विभाग की मंत्री रहीं, जबकि राव की सरकार में पब्लिक और पेंशन विभाग की मंत्री भी रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *