जयपुर: विप्र फाउंडेशन ने ब्राह्मण समाज के साथ सर्व समाज को साथ लेकर चलने की सोच के तहत कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता किसान सुरेन्द्र अवाना का अभिनंदन कर नवाचारों के लिए उन्हें बधाई प्रेषित की। अवाना को 16 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘जगजीवनराम अभिनव एवं इनोवेटिव फार्मर अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया हैं। वे इससे पहले भी राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं। विफा की ओर से अवाना का अभिनंदन करने वालो में जोन प्रभारी विमलेश शर्मा,संरक्षक ओमजी सेवदा,जोन प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, युवा प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा “नटराज”, प्रदेश सचिव प्यारेलाल शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, रामजीलाल शर्मा, युवा के दीपक बागड़ा, रोशन शर्मा, राहुल पांडेय शामिल थे।
अवाना ने विप्र फाउंडेशन की ओर से अरुणाचल स्थित परशुराम कुंड पर 51 फ़ीट ऊँची प्रतिमा स्थापना में सर्व समाज के योगदान की पहल का स्वागत करते हुए 21,000 रुपए की राशि के अंशदान का चेक भी विप्र फाउंडेशन पदाधिकारियों को सौंपा।