उदयपुर। जनता सेना राजस्थान द्वारा निकाली जा रही जन संवाद यात्रा बुधवार को सवना पंचायत में पहुंची। यहां विभिन्न गांवों में लोगों ने पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर का स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने बताया कि सवना गांव भीण्डर पुलिस थाने का अंतिम छोर है। इसलिए यहां पर पुलिस चौकी की स्थापना की जाएं। इसके अलावा गांवों में सड़क, पेयजल, आंगनबाड़ी की मांग रखी। पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर को लोगों ने बताया कि बिजली के बिलों में अन्य के नाम से वसूली की जा रही है। भीण्डर ने कहा कि गहलोत सरकार पहले पंचायत राज का बजट बिजली विभाग को भेज दिया और अब लोगों को 100 यूनिट फ्री के बजाएं लोगों से वसूली की जा रही है।
महिलाओं ने कहा ना पेंशन मिली ना गैस सब्सिडी
जन संवाद यात्रा के दौरान महिलाओं ने दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को समस्या बताते हुए कहा कि पेंशन भी बढ़कर नहीं रही हैं और ना ही गैस सब्सिडी मिल रही है। आंगनवाड़ी भी नहीं होने से छोटे बच्चों को लाभ नहीं मिल रहा है। यात्रा के दौरान पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनीगरा, सवना सरपंच रामुबार्ई मीणा, सवना पूर्व सरपंच भगवतीलाल मीणा, सवना बावजी भोपाजी मेघराज रावत, पूर्व सरपंच मांगुसिंह, भंवर रेबारी, इकार्ई अध्यक्ष रामचंद्र रावत, वाणियातलाई मण्डल अध्यक्ष कमलेंद्रसिंह शक्तावत, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र मियावत, भंवर लाल पटेल पातुखेड़ा आदि उपस्थित थे।
सवना के विभिन्न गांव व ढाणी में पहुंची यात्रा
जन संवाद यात्रा बुधवार को सवना पंचायत के खानातलाब, भादीवेला, लखमेला, रामेला, निचला सेमलिया, ओजा का फला, पनवा, केरवा, डाबा का सोड़ा, आलूखेड़ा, समेलखुर्द, सिसोदिया गुढ़ा व सवना गांव में पहुंची।