पायलट बोले- सरकार में सहमति,पेपरलीक को लेकर नए नियम कानून बनेंगे

sachin e1689174010253

जयपुर: सचिन पायलट ने जयपुर में कांग्रेस सत्याग्रह में भाग लेने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तीनों मुद्दों पर पार्टी और और सरकार में सहमति है। दिल्ली में हुई बैठक में मैंने अपनी बात को उठाया था। मेरे तीनों मुद्दों पर अपनी बात रखी। उसमें पेपरलीक पर कार्रवाई हो, आरपीएससी के सदस्य बनते हैं। उनके चयन के लिए कोई न कोई मापदंड हो और उनकी नियुक्ति पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए, क्योंकि वहीं से पेपर होते हैं, इंटरव्यू होते हैं। मैंने पेपर लीक,आरपीएससी मेंबर्स के चयन के मापदंड तय करने और बीजेपी राजे के करप्शन को लेकर जो बात रखी थी इन तीनों बातों पर पार्टी और सरकार में सहमति है। आने वाले समय में नियम कानून बनेंगे और प्रदेश सरकार धरातल पर कदम उठाएगी।

पायलट ने कहा- पढ़े-लिखे नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रखना हमारा दायित्व है। हम सबकी प्राथमिकता है। पेपरलीक का प्रकरण चल रहा है उसे समाप्त किया जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए। पेपरलीक में कोई कितना ही बड़ा हो,उस तक सरकार के हाथ पहुंच सके यह इस कानून से संभव हो सकेगा।बीजेपी राज के करप्शन पर भी जांच होगी।

पायलट ने कहा- जो भी केंद्र की सत्ता में बैठे लोगों को बेनकाब करने की बात करता है, हकीकत बयान करता है, बिना डरे हुए अपनी बात रखता है उसे साजिशन दबाया जाता है। लोकतंत्र में न्याय होना चाहिए। खुले मन से बात करने की आजादी होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *