उदयपुर : जिले के गोगुंदा में पटवारी का सरेआम रिश्वत लेने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। गोगुंदा के पटवारी चंद्रप्रकाश शर्मा वीडियो में काम करने के एवज में खुलेआम 6500 रुपए लेते दिख रहे थे। बता दें कि पटवारी चंद्रप्रकाश पीड़ित मिठालाल प्रजापत से उसके खेत की पत्थरगढ़ी के एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इसके बदले में मिठालाल ने 6500 रुपए पटवारी को दिए। इस दौरान पटवारी के साथ रेवेन्यु इंस्पेक्टर अमर सिंह भी नजर आ रहे थे। इसके बाद इलाके के लोगों ने 15 जुलाई को गोगुंदा के एसडीएम को पटवारी की शिकायत भी की। लोगों ने एसडीएम को पटवारी का वीडियो भी दिखाया।
इलाके के लोगों का कहना है कि छोटे-मोटे काम करवाने के लिए भी उन्हें परेशान होना पड़ता है। अक्सर उनसे काम के बदले में रिश्वत मांगी जाती है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके के कई पटवारी भी काफी समय तक सम्पर्क से बाहर रहे। एसडीएम हनुमान सिंह ने बताया था कि इलाके में पटवारियों की कमी है। कईयों के पास अतिरिक्त चार्ज है। चंद्रप्रकाश के पास भी इस इलाके का अतिरिक्त चार्ज था।