जयपुर: राजस्थान डाक परिमंडल जयपुर द्वारा 36वीं अखिल भारतीय डाक वेटलिफ्टिंग/पावर लिफ्टिंग/ शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 26 जुलाई 2022 को प्रातः 11:00 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र के द्वारा इनडोर स्टेडियम सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा अन्य परिमंडलों में कार्यरत भारतीय डाक विभाग के करीब 180 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। राजस्थान डाक परिमंडल ने इस प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। प्रतियोगिता का पुरस्कार समापन समारोह दिनांक 29 जुलाई 2022 को सायं 4:00 बजे महा निदेशक डाक सेवाएं आलोक शर्मा के द्वारा किया जाएगा। सहायक निदेशक दयानंद ने बताया कि भारतीय विभाग में एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, शतरंज एवं क्रिकेट सहित कई अन्य खेलों के खिलाड़ी कार्यरत हैं। वहीं डाक विभाग द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।