किसान-मजदूर संगठनों ने जयपुर में रैली निकालकर बाजार कराए बन्द, परकोटे में ट्रैक्टर रैली के साथ निकला मार्च
जयपुर : किसान-मजदूर संगठनों ने भारत बन्द के तहत सड़क पर उतरकर रैली निकाली। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील समेत मोर्चा के पदाधिकारियों ने जयपुर में ट्रैक्टर की रैली निकाली। साथ ही परकोटे में मार्च निकालकर बाजार बन्द करवाए। बन्द का मिला जुला असर देखने को मिला। जब रैली निकली उस वक्त…