जयपुर : किसान-मजदूर संगठनों ने भारत बन्द के तहत सड़क पर उतरकर रैली निकाली। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील समेत मोर्चा के पदाधिकारियों ने जयपुर में ट्रैक्टर की रैली निकाली। साथ ही परकोटे में मार्च निकालकर बाजार बन्द करवाए। बन्द का मिला जुला असर देखने को मिला। जब रैली निकली उस वक्त बाजार बन्द रहे। हालांकि कॉलोनियों और भीतरी इलाकों में दुकानें खुली रहीं।
गवर्नमेंट होस्टल पर शहीद स्मारक से सभी किसान,मजदूर, छात्र, युवा, महिला सामाजिक संगठन रैली निकालते हुए एमआई रोड, सांगानेरी गेट, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, संजय सर्किल,सिंधी कैंप बस स्टैंड,खासा कोठी सर्किल से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। स्टूडेंट्स और युवाओं की टोलियां बाजारों में व्यापारियों से बाजार बन्द करवाने की अपील करती देखी गई।
रैली आते देखकर व्यापारियों ने बन्द किए बाजार
जब किसान और मजदूर संगठनों की रैली एमआई रोड पर पांचबत्ती चौराहे पर पहुंची, तो कई व्यापारी अपनी दुकानें बन्द करने लगे। भारत बन्द के लिए निकाली जा रही रैली की भीड़ और नारेबाजी का माहौल देखकर देखते ही देखते शहर के बाजारा बन्द हो गए।
हमारी फसलों और नस्लों को बचाने की लड़ाई है
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा है कि यह आन्दोलन सिर्फ किसानों की मांगों के लिए ही नहीं है, बल्कि यह आंदोलन देशहित और आम जनता के हितों से जुड़ा हुआ जन आंदोलन बन चुका है। यह हमारी फसलों और आने वाली नस्लों को बचाने की लड़ाई है। देश के संविधान, लोकतन्त्र और लोकतांत्रिक अधिकारों को बचाने का यह आंदोलन है।
कांग्रेस ने भी बन्द को दिया समर्थन
कांग्रेस पार्टी ने भी आज के भारत बन्द को अपना समर्थन दिया है। बन्द के दौरान कांग्रेस सेवादल और यूथ कांग्रेस के भी कई कार्यकर्ता रैली और आंदोलन में शामिल हुए। सेवादल की ओर से रैली का शंखनाद किया गया। राजस्थान पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि आज भारत बन्द को कांग्रेस पूरा समर्थन करती है। केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज भारत बन्द रखा गया है। डोटससरा ने कहा है कि लोकतंत्र में तानाशाह सोच से फैसले नहीं किए जाते हैं। केन्द्र की भाजपा की नीतियां और फैसलें किसी तानाशाह शासक से प्रभावित लगते हैं। किसान कोरोना जैसी भयानक बीमारी की पीड़ा में भी आंदोलन कर रहा है,फिर भी केन्द्र सरकार उसे सुनने को तैयार नहीं है।
कई संगठनों ने दिया है भारत बन्द को समर्थन
अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव डॉ.संजय माधव, डॉ. सी.बी.यादव, किसान आर्मी किसान एकता मिशन के अध्यक्ष डॉ.सौरभ राठौड़, समग्र सेवा संघ के सवाई सिंह, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव के.सी.घुमरिया, एटक के प्रदेश महासचिव कुणाल रावत,समाजवादी किसान मोर्चा के शैलेन्द्र अवस्थी, एनएफआईडब्ल्यू से सुनीता चतुर्वेदी, राजस्थान किसान सभा के रमेश शर्मा, किसान यूनियन के चैनाराम चौधरी समेत किसान मजदूर जन आंदोलन की अगुवाई करने वाले नेताओं का इस बन्द को समर्थन है।