REET 2021 परीक्षा में सेवा का जज्बा: विप्र फाउंडेशन ने 200 सेवा केंन्द्रों के माध्यम से 50 हजार अभ्यर्थियों को उपलब्ध करवाई निःशुल्क आवास व भोजन व्यवस्था

जयपुर। रीट परीक्षा के महाकुंभ में विप्र फाउंडेशन ने पूरे प्रदेशभर में 200 से अधिक सेवा केंद्र स्थापित कर 50 हजार अभ्यार्थियों के ठहरने, खाने तथा परीक्षा केंद्र तक छुड़वाने के लिए परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवा सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके लिए अकेले जयपुर में ही विप्र फाउंडेशन की ओर से 18 सेवा केंद्र संचालित किए गए थे, जिनमे विप्र के साथ सर्व समाज के 2000 से अधिक अभ्यर्थियों ने सुविधा का लाभ उठाया।

WhatsApp Image 2021 09 26 at 6.45.38 PM

विप्र फाउंडेशन राजस्थान, जोन- 1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल व युवा प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा नटराज ने बताया कि इन सेवा केंद्रों में पिछले तीन दिनों से अभ्यर्थियों के आगमन का तांता लगा हुआ था। जिन परीक्षार्थियों को संसाधनों के अभाव में रविवार को भी रुकना पड़ा उनके रुकने, खाने की व्यवस्था भी की गई।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को सेंटर तक पहुंचने में असुविधा ना हो। इसे ध्यान रखते हुए कार्यकर्ताओ ने अपने निजी वाहनों से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। रीट अभ्यर्थियों को विशेष पूजा- अर्चना के बाद तिलक लगा परीक्षा केंद्रों के लिए विदा किया गया।

WhatsApp Image 2021 09 26 at 6.43.42 PM

सबसे अहम बात यह रही कि आवास के लिए सभी स्थान समाजजनों ने निःशुल्क उपलब्ध करवाए। भोजन व्यवस्था में भी सेवाभावी लोग आगे आए। विप्र फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार हर्ष, प्रदेश महामंत्री अजय पारीक, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महामंत्री सुनीता शर्मा, सेवा केंद्र समन्वक मनोज पांडेय व प्यारेलाल शर्मा व्यवस्थाओं का जायजा लेने में जुटे हुए थे।

WhatsApp Image 2021 09 26 at 8.23.50 PM 1 e1632668483797

जयपुर सांसद एवं विप्र फाउंडेशन के संरक्षक रामचरण बोहरा ने संगम पैराडाइज़ पहुंचकर रीट अभ्यर्थियों से उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी ली और विप्र फाउंडेशन के द्वारा स्थापित सेवा केंद्र की सराहना की। भाजपा के शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, महामंत्री कृष्ण मोहन ने भी संगम व गणेश पैराडाइज के सेवा केंद्रों का अवलोकन कर सेवा कार्यो की सराहना की। गोविन्ददेव जी के महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने परीक्षार्थियों के लिए लड्डू का विशेष प्रसाद भिजवाया।

WhatsApp Image 2021 09 26 at 6.42.16 PM

जयपुर शहर में भांकरोटा के संगम पैराडाइज में बाबूलाल, रमेश बिंवाल, गिरिराज शर्मा, धर्मराज , मुकुंद शर्मा, नारायण विहार के श्रीगणेश पैराडाइज में रामजीलाल शर्मा,रोशन शर्मा, अशोक शर्मा पार्षद, महेश शर्मा, कमल कलवानिया, पार्षद पीयूष किराडू,  श्याम नगर के कोलकाता मैरिज गार्डन में पुष्पेन्द्र शर्मा, दीपक शर्मा ( बागड़ा ), विष्णु शर्मा, हितेश शर्मा, अभिषेक शर्मा (मोनू ), एन के झा, मुकेश शर्मा, स्वर्ण गार्डन में एडवोकेट विजय भारद्वाज, दीपक बगड़ा, अनिल शर्मा (नटराज), पुष्पेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा वार्ड 54, दीपक शर्मा IT, शिवशंकर भारद्वाज, जितेन्द्र जोशी (पत्रकार ), ऋषि पारीक, चिराग शर्मा, ज्योति मिश्रा, पल्लवी शर्मा, आनंद महल गार्डन में पार्षद मुकेश काका, चंद्रशेखर जैमिनी, सुशील शर्मा पीरनगर, आशीष शर्मा, अरुण शर्मा, कपिल हर्ष प्रमुख रूप से शामिल थे।

WhatsApp Image 2021 09 26 at 7.00.43 PM

इसी प्रकार  मालवीयनगर सेक्टर 3 में संजय शर्मा के नेतृत्व में दिनेश तिवाड़ी, विनीत जोशी, हिमांशु शर्मा, एसडी शर्मा, राहुल पाठक अर्जुन शर्मा जगतपुरा में एंनडब्लूआर के पीछे अनिल बापलावत, मुकेश नायला, सुमित शर्मा, खोले के हनुमानजी के सामने सेवा केंद्र पर शुभम शर्मा, आमेर में हरीश शर्मा, ब्रह्मपुरी में अंशुमन शास्त्री, शिव मोहन शर्मा, विनय शर्मा, मुरलीपुरा में महेंद्र भोमिया, विद्याधरनगर स्थित गौतम मैरिज गार्डन व भूतेश्वर महादेव में राजेंद्र गौतम,रजनीकांत भारद्वाज व दीपक तिवाड़ी, झोटवाड़ा में सुनील शर्मा, सुरेश शर्मा राजन भारती व राहुल पांडेय, चौमू में युवा कांग्रेस अध्यक्ष चोमू विधानसभा क्षेत्र  अनुज अत्रे, मनीष शर्मा व शरद अत्रे के साथ टीम सेवा में जुटी हुई थी।

WhatsApp Image 2021 09 26 at 6.47.30 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *