REET परीक्षा के बाद युवती ने किया सुसाइड : पेपर देने के बाद घर पहुंचकर बोली- मूड ऑफ है

उदयपुर : उदयपुर के अंबामाता क्षेत्र में REET परीक्षा के बाद तनाव में देर रात एक युवती ने सुसाइड कर लिया। सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस ने सुबह 8 बजे ही एमबी अस्पताल की मोर्च्युरी में पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

अहमद हुसैन कॉलोनी निवासी तहसीन निशा (23) ने रविवार देर रात को फांसी लगा ली। REET परीक्षा के बाद घर पहुंची तो मूड ऑफ होने का बोल कर किसी से बात नहीं कर रही थी। इसके बाद उसने बाथरुम​​​​​ में चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या क ली। आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक बाथरुम में लाइट चालू होने पर परिजनों को शक हुआ। कोई हलचल नहीं होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा। अंदर बेटी फंदे से लटकी हुई थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सोमवार सुबह परिजनों की सहमति के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद परिजन किसी भी कार्रवाई नहीं चाहने की रिपोर्ट दी और शव लेकर रवाना हो गए। मीडिया से भी इस मामले पर परिजनों ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया।

सलेक्शन नहीं होने के डर से परेशान थी तह़सीन

सामने आया है कि तहसीन ने बीएड कर रखी थी। रविवार को वो अपने भाई के साथ भींडर के एक सेंटर पर REET परीक्षा देने गई। इसके बाद पेपर सही नहीं होने से वो बेहद ज्यादा परेशान थी। बताया जा रहा है कि इतनी तैयारी के बाद भी सलेक्शन नहीं होने की आशंका पर तहसीन घबराई हुई थी। घर पहुंचने के बाद भी उसने किसी से बात नहीं की। मूड ऑफ होने की बात कहकर रूम में चली गई। परिजनों से भी परीक्षा के बाद इसे थकान समझकर ज्यादा कुछ नहीं कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *