REET 2021: बस्सी में नकल पर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, अलवर में पूरी क्लास को करवाई नकल

जयपुर : राजस्थान की सबसे बड़ी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के लेवल-1 व लेवल-2 की परीक्षा खत्म हो गई है। परीक्षा सेंटर्स पर पुलिस की कड़ी निगरानी देखने को मिली। पहली पारी में रीट लेवल-2 व दूसरी पारी में लेवल-1 में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई। लेवर-2 की परीक्षा में अलवर के साथ-साथ जयपुर के बस्सी में पेपर को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। यहां पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा है। जयपुर के बस्सी के अलावा राज्य के कई जिलों में नकल, पेपर आउट, परीक्षा में नहीं बैठने देने, पेपर देरी से देने और पेपर की सील खुली होने को लेकर कई जगह हंगामा हुआ, पुलिस और प्रशासन को पहुंचना पड़ा।

बस्सी में सील खुला मिला पेपर, अलवर में नकल पर हंगामा
रीट के सेकंड लेवल के पेपर में कई जगह हंगामे, नकल और सील खुला पेपर देने की जानकारी सामने आई है। अलवर में बहरोड़ क्षेत्र के कमला देवी स्कूल में नकल को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। असल में ठीक दस बजे तक सभी को कक्ष में बैठा दिया गया था।

एक कक्ष में बैठे अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें 11 बजे तक पेपर नहीं दिया गया। जब इनमें से दो अभ्यर्थी टॉयलेट के लिए गए तो एक कमरे में किताबों के साथ नकल कराई जा रही थी। इन दोनों ने यह बात अपने कक्ष के अन्य साथियों को बताई तो वे सभी बाहर निकले और जमकर हंगामा किया। जिस कमरे में नकल कराई जा रही थी, उसमें 20 से ज्यादा स्टूडेंट थे।

इसके बाद कई स्टूडेंट्स उनकी OMR शीट लेकर बाहर आ गए। पेपर की अवधि पूरी होने से पहले ही करीब डेढ़ घंटा पहले ही पेपर और शीट्स के बाहर आने के बाद कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे। अब इस सेंटर पर लेवल-1 का पेपर सही से हुआ है, लेकिन लेवल-2 का सुबह हुआ पेपर विवाद के बाद फिर से हो सकता है। हालांकि कलेक्टर का कहना है कि जो बच्चे पढ़कर नहीं आए, उन्होंने बेवजह माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। सीकर के लोसल और जयपुर के बस्सी में भी पेपर लेट दिए गए। लोसल के शेखावाटी स्कूल में पेपर लेट दिया और वह भी खुला हुआ, जबकि OMR शीट पहले ही दे दी गई। नियमों के मुताबिक पेपर पर सील लगी होना चाहिए। बस्सी के तिलक पीजी कॉलेज में भी पेपर एक घंटा लेट दिया गया। सील खुली थी। हंगामा हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंची।

सीकर, चूरू में नकल करते पकड़े
सीकर के नीमकाथाना में गंगा बाल निकेतन में बीकानेर के परीक्षार्थी उदयराम को पकड़ा गया है। चप्पल में ब्लूटूथ के साथ, कान में ऑपरेशन लगाकर डिवाइस लगाई हुई थी। उदयराम को कोतवाली थाने लेकर गए हैं। किशनगढ़ के तेली मोहल्ला स्थित आचार्य धर्मसागर स्कूल में ब्लू टूथ डिवाइस के माध्यम से नकल का प्रयास करते एक नकलची पकड़ा है। चूरू निवासी आरोपी गणेशा राम के पास में जो ब्लूटूथ में सिम मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *