खुशखबरी! RAS 2021 की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे, 988 पदों पर होगी भर्ती

अजमेर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा(RAS) की तेयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) ने मंगलवार को RAS 2021 की भर्ती निकाली है। अब RAS के 988 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।

RPSC की विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यर्थी 28 जुलाई से 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह भर्ती 3 साल बाद निकाली गई है। आपको बता दें कि लंबे वक्त से युवा आरएएस की भर्ती का इंतजार कर रहे थे। अब RPSC ने उन युवाओं को खुशखबरी दी है, जो RAS परीक्षा की तैयारी कर रहे है। आप 28 जुलाई से आवेदन कर सकते है।इन सेवा में भर्ती के लिए पहली बार ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण का प्रावधान रखा है। इन 988 पदों में से 82 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव शुभम चौधरी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कुल 988 पदों में 363 पद राज्यसेवा के और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के हैं। राज्य सेवाओं में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 76 पद, राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के 77 पद राजस्थान लेखा सेवा (R.Acs) के 32 पद, राजस्थान सहकारी सेवा के 33 पद, राजस्थान नियोजन सेवा के 7 पद, राजस्थान कारागार सेवा के 9 पद, राजस्थान उद्योग सेवा के 4, राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 3, राजस्थान वाणिज्यिक सेवा के 38, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक परिषद सेवा के 6, राजस्थान पर्यटन सेवा के 4, राजस्थान परिवहन सेवा के साथ 7 सहित अन्य सेवाओं के पदों पर भर्ती की जाएगी।

28 जुलाई से भरे जाएंगे आवेदन

इस पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई से 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। इसमें सामान्य कैटेगिरी के अभ्यर्थियों से 350, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) व ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों से 250, एससी और एसटी के अभ्यर्थियों से 150 रुपए आवेदन शुल्क लिया जाएगा।

Download : RAS 2021 Notification Pdf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *