जयपुर : शाहपुरा में व्यापारी व मुनीम को गोली मार कर 1.70 लाख रुपए की लूट का खुलासा जयपुर पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लुटेरे से पिस्टल, 4 कारतूस, 50 हजार रुपए व चेक बुक बरामद कर ली है। पुलिस दूसरे फरार आरोपी की तलाश कर रही है। एसपी जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि हत्या व लूट के आरोपी महेश उर्फ ओला मीणा निवासी सरायकला मुंडावर अलवर को गिरफ्तार किया है। हत्या का दूसरा आरोपी विजय उर्फ मालजी मीणा निवासी कोटपूतली जयपुर फरार है। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को लेटकाबास के व्यापारी श्योदान उर्फ शिवदान ढबास पर फायरिंग कर रुपए लूट लिए थे। शिवदान की शाहपुरा में किराणे की दुकान थी।
वह साथी शंभूदयाल के साथ बाइक पर दुकान बंद कर घर जा रहे थे। उनके पास दुकान के 1.70 लाख रुपए रखे हुए थे। रास्ते में उनकी बाइक के आगे बदमाशों ने दूसरी बाइक आड़े लगा दी। उनसे बैग लूटने का प्रयास किया। व्यापारी ने बाइक को नही रोका। व्यापारी बाइक को तेज भगा ले जाने लगा। तब दोनों उसका पीछा करने लगे।
व्यापारी पर दोनों बदमाश ने पीछे से फायरिंग कर दी। व्यापारी को गोली लग गई। वह नीचे गिर पड़ा। तब दोनों बदमाश आए और पिस्टल के बट से सिर पर मार दिया। व्यापारी से उसका बैग को छीन कर भाग गए। शाहपुरा पुलिस ने अलवर पुलिस के सहयोग से लुटेरों की पहचान की। का पता लगाया। इसके खिलाफ अलवर के खैरथल, हरसौरा, कोटपूतली, बहरोड व हरियाणा में लूट, डकैती, चोरी व आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज है।