जयपुर : राज्य की गहलोत सरकार ने दिवाली की पूर्व संध्या पर बुधवार को 81 पुलिस अफसरों की पदोन्नति सूची जारी की है। इनमें गृह विभाग ने 23 RPS को सुपर टाइम स्केल में प्रमोशन दिया है। इसके अलावा 53 RPS को डिप्टी एसपी से पदोन्नत कर एडिशनल एसपी बनाया है। इसके अलावा पांच पुलिस इंस्पेक्टरों को जूनियर स्केल में प्रमोशन देकर RPS बनाया है।