नर्सेज ने रक्तदान, महादान कर ‘सेवा दिवस’ के रूप में किया आयोजन

WhatsApp Image 2023 06 02 at 4.33.56 PM e1685704176378

जयपुर: आयोजन समिति राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के तत्वाधान में नर्सेज ने रक्तदान महादान का राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत के जन्मदिवस के अवसर पर “सेवा दिवस” के रूप में आयोजन किया। आयोजन समिति राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के चैयरमेन एवं आरएनसी के रजिस्ट्रार डॉ. शशिकान्त शर्मा ने बताया कि SMS अस्पताल परिसर के जे एम ए सभागार में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत के जन्मदिवस के अवसर पर 7वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं पक्षियों के परिण्डे बांधकर सेवा दिवस के रूप में आयोजन किया।

डॉ. शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने शिरकत की। डॉ. शशिकान्त शर्मा एवं मिथलेश टॉंक ने माला, बुके एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया ।वैभव गहलोत ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है और नर्सेज एसोसिएशन वर्षां से पीड़ित मानवों की सेवा के लिए हमेशा आगे रहता है। गहलोत ने सभी रक्तदाताओं की हौसला-अफजाई की।

WhatsApp Image 2023 06 02 at 4.33.57 PM

शशिकान्त शर्मा एवं मिथलेश टांक ने बताया कि 108 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ और 501 परिण्डे बांधे गये। इस अवसर पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी, महासंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र राणा, टीएनएआई के सचिव डॉ. योगेश यादव, जावेद अख़्तर नकवी , पवन मीणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *