गार्ड ऑफ ऑनर में हवाई फायर नही करना शहादत का अपमान,सांसद बेनीवाल ने लिखा रक्षा मंत्री को पत्र

बीकानेर:  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को बीकानेर जिले के नोखा ब्लॉक के खेड़ली गांव में शहीद हुए भारतीय सेना के सूबेदार तुलछाराम सियाग की अंतिम यात्रा में शामिल हुए, सांसद ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित करके शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।

गार्ड ऑफ ऑनर में हवाई फायर नही करना शहादत का अपमान

RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने सेना के शहीद सूबेदार की अंतिम विदाई के समय गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान शहीद की पार्थिव देह लेकर आई सैन्य टुकड़ी द्वारा हवाई फायर नही करने के मामले में कड़ी आपत्ति जताई, उन्होंने तत्काल प्रभाव से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर मामले में संज्ञान लेने की अपील की, सांसद बेनीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में बताया कि विश्व की सबसे ऊंची रणभूमि सियाचिन ग्लेशियर में जहां तापमान -50 डिग्री तक चला जाता है। वहां पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए कर्तव्य पथ के दौरान प्राणों को अर्पित करने वाले शहीद की अंतिम विदाई में सैन्य टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान हवाई फायर नहीं करना शहादत का अपमान है।साथ ही किसी भी दृष्टि से शोभनीय नही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शहीद किसान पुत्र की अंतिम विदाई में प्रथम दृष्टया यह कृत्य जिम्मेदारो द्वारा जानबूझकर किया हुआ प्रतीत हो रहा है।

उन्होंने मामले की जांच करवाकर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। बेनीवाल ने मामले को लेकर लोकसभा में रक्षा मंत्रालय की स्थाई समिति के सभापति को भी पत्र लिखकर आगामी समिति की बैठक में संबंधित यूनिट के सैन्य अधिकारियों को तलब करके उनसे स्पष्टीकरण मांगने तथा दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई करने की भी मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *