जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के राज्य में 43 प्रमुख बस स्टैंड पर वृत्ति सॉल्यूशंस लिमिटेड के सहयोग से पैसेंजर ऑडियो अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से सुबह 8:00 बजे राष्ट्रीय गान का आयोजन किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस 43 बस स्टैंड पर उपस्थित यात्री व कर्मचारी एक साथ हिस्सा लेंगे।
राजस्थान रोडवेज के केन्द्रीय बस स्टैंड सिंधी,जयपुर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आज झंडा वितरण, तिरंगा यात्रा व पॉकेट तिरंगा बैच लगाकर वहां उपस्थित यात्रियों को घरों पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया गया। सिंधी कैंप बस स्टैंड के मुख्य प्रबन्धक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग 11 हजार झंडे यात्रियों और कर्मचारियों को वितरण कर उन्हें आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए बधाई दी गईं। साथ ही लगभग 20000 पॉकेट तिरंगा बेच लगाने का भी कार्यक्रम चल रहा है। जिसे वहां उपस्थित यात्रियों की पॉकेट पर लगाया जा रहा है। लगभग डेढ़ सौ रोडवेज कर्मचारियों द्वारा सिंधी कैंप बस स्टैंड पर हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई ।