सांसद किरोड़ी को उदयपुर से पुलिस ने खदेड़ा, रुकने नहीं दिया; पुष्कर भी नहीं जाने दिया

किरोड़ी

जयपुर : 13 मई से उदयपुर में कांग्रेस के आयोजित चिंतन शिविर से पहले उदयपुर पुलिस ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा को उदयपुर के एक होटल में नजरबंद किया था। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस अधिकारियों को जमकर लताड़ा। उन्हें नजरबंद करने या उन पर पाबंदी लगाने के आदेश मांगे, लेकिन किसी भी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। उदयपुर से निकलते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एलान किया कि पुलिस ने मुझे आतंकित कर रखा है, मैं अब पुष्कर जाना चाहता हूं और अगर नहीं जाने दिया तो अजमेर में धरना दूंगा।

किरोड़ी ने कहा कि उन पर पुलिस दबाव बना रही है कि वह उदयपुर को छोड़ दे। किरोड़ी ने खुद के साथ हुए इस व्यवहार की जानकारी गुलाबचंद कटारिया, सतीश पूनिया और राजेन्द्र राठौड़ को दे दी है। किरोड़ी का कहना है कि पुलिस के रवैया गलत लगा है। राजस्थान सरकार के इशारे पर उदयपुर पुलिस इस तरह का रवैया अपना रही है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर कमिश्नर को पत्र लिख कर पुलिस रवैये का विरोध किया। कहा- पुलिस के बर्ताव से वह परेशान हो चुके हैं। अब वह सीएम आवास भी जाएंगे और सीएम से भी मिलेंगे। पत्र में किरोड़ी ने पुलिस कमिश्नर को चैलेंज किया था की अब उन्हें कोई रोक कर बताए। इस कारण से पुलिस चाह रही है कि किरोड़ी उदयपुर में ही ना रहे। वह अन्य जिले में चले जाये क्यों की सीएम अशोक गहलोत आज उदयपुर पहुंच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *