जयपुर : 13 मई से उदयपुर में कांग्रेस के आयोजित चिंतन शिविर से पहले उदयपुर पुलिस ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा को उदयपुर के एक होटल में नजरबंद किया था। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस अधिकारियों को जमकर लताड़ा। उन्हें नजरबंद करने या उन पर पाबंदी लगाने के आदेश मांगे, लेकिन किसी भी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। उदयपुर से निकलते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एलान किया कि पुलिस ने मुझे आतंकित कर रखा है, मैं अब पुष्कर जाना चाहता हूं और अगर नहीं जाने दिया तो अजमेर में धरना दूंगा।
किरोड़ी ने कहा कि उन पर पुलिस दबाव बना रही है कि वह उदयपुर को छोड़ दे। किरोड़ी ने खुद के साथ हुए इस व्यवहार की जानकारी गुलाबचंद कटारिया, सतीश पूनिया और राजेन्द्र राठौड़ को दे दी है। किरोड़ी का कहना है कि पुलिस के रवैया गलत लगा है। राजस्थान सरकार के इशारे पर उदयपुर पुलिस इस तरह का रवैया अपना रही है।
#मेवाड़ के लोगों ने वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनाई है, इस नाते कांग्रेस को उनकी समस्याओं पर गौर करना चाहिए। दुर्भाग्य है कि अशोक गहलोत की तानाशाही सरकार की तानाशाही पुलिस गिरफ्तार कर मेरे लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन किया है। @BJP4India @BJP4Rajasthan @PMOIndia @AmitShahOffice
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) May 12, 2022
#उदयपुर में #कांग्रेस चिंतन शिविर कर रही है इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है परंतु मैं निजी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए उदयपुर आया था। यहां मेरे द्वारा प्रेस कांफ्रेंस की जानी थी पर @INCIndia की @ashokgehlot51 सरकार ने मुझे प्रेस कांफ्रेंस नहीं करने दी। pic.twitter.com/CA4CpVhFaz
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) May 12, 2022
#उदयपुर में मेरे मित्र की तीये की बैठक में बैठने के लिए आया था लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 के निर्देश पर यहां की पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है जो कि लोकतंत्र में उचित नहीं है और मुझे जबरदस्ती यहां से बाहर जाने के लिए कहा जा रहा है। 1/2 @PTI_News pic.twitter.com/19Ax64IINJ
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) May 12, 2022
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर कमिश्नर को पत्र लिख कर पुलिस रवैये का विरोध किया। कहा- पुलिस के बर्ताव से वह परेशान हो चुके हैं। अब वह सीएम आवास भी जाएंगे और सीएम से भी मिलेंगे। पत्र में किरोड़ी ने पुलिस कमिश्नर को चैलेंज किया था की अब उन्हें कोई रोक कर बताए। इस कारण से पुलिस चाह रही है कि किरोड़ी उदयपुर में ही ना रहे। वह अन्य जिले में चले जाये क्यों की सीएम अशोक गहलोत आज उदयपुर पहुंच चुके हैं।