सांसद हनुमान बेनीवाल ने विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले के आयोजन की मांग की

नागौर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कृषि तथा पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया को ट्वीट करके अजमेर जिले के पुष्कर में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध पशु मेले के आयोजन की अनुमति देने की मांग की। सांसद बेनीवाल ने कहा कि 2 वर्षो से उक्त मेले का आयोजन नही होने से किसानों, पशुपालकों व हस्तशिल्प उद्योग, कृषि यंत्रों का निर्माण करने वाले लोगो की आय व आजीविका पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर भी है, ऐसे में मेले के आयोजन की अनुमति अब देंना जरूरी है। सांसद ने यह मांग किसानों व पशुपालकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद की।

सांसद बेनीवाल ने सोमवार को आवास पर नियमित जन सुनवाई में आमजन की समस्याओ को सुना व निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए। इस अवसर पर खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल भी मौजूद रहे। रविवार को जहां बिलाड़ा से आरएलपी के नव निर्वाचित उप प्रधान संपत चौधरी ने मुलाकात की तो वही सोमवार को पार्टी के प्रदेश महामंत्री छुटन यादव, पाली जिला अध्यक्ष माधुराम चौधरी, सिरोही जिला अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, सिरोही जिले से आरएलपी नेता आनंद चौधरी, नितेश वर्मा, विजय परिहार, धनाराम गरासिया, नंदसिंह ललाना, शक्तिसिंह टहला, कैलाश मुहाल, रणजीत पोषक सहित कई लोगो ने सांसद से मुलाकात की और पार्टी से जुड़े कार्यो को लेकर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *