जयपुर : राजस्थान में गृह विभाग ने राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के 5 एडिशनल एसपी के तबादले कर दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिस्कॉम जोधपुर डॉ तेजपाल सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लगाया गया। इसी तरह ज्ञानप्रकाश नवल को दूदू से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा, सुरेश कुमार खींची को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ATS जयपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी, सत्यवीर सिंह ATS जयपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर जयपुर और नाजिम अली खान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक JDA जोधपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिस्कॉम जोधपुर लगाया गया है।
राजस्थान में 5 RPS अफसरों के हुए तबादले
