विधायक वेदप्रकाश सोलंकी बने कैंसर पीड़ित का सहारा

WhatsApp Image 2021 10 15 at 8.07.13 PM e1634310085422

चाकसू : चाकसू विधानसभा क्षेत्र के कोटखावदा पंचायत समिति के विमलपुरा निवासी भगीरथ मीणा पुत्र लालाराम उम्र 27 साल पिछले 9-10 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित है और अब डॉक्टरों ने लास्ट स्टेज बता दिया। डॉक्टरों ने अंतिम इलाज कीमो थेरेपी और सेल ट्रांसप्लांट बताया। जिसका खर्चा लगभग 15 लाख बताया गया। इतना खर्चा वहन करने की हिम्मत गरीब भागीरथ एवं उनके परिजनों में नही थी,ऐसे में जहां आसपास क्षेत्र के भामाशाह आगे आये, वही क्षेत्रीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने भागीरथ मीणा के परिजनों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले और उनको भागीरथ एवं परिजनों की स्थिति से अवगत करवा कर मदद की गुहार की तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तुरंत भागीरथ मीणा के इलाज की बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ ही निशुल्क ट्रांसप्लांट करने के चिकित्सा विभाग के आला अफसरों को निर्देश दिए। ऐसे में गरीब भगीरथ एवं उनके परिजनों को सम्बल मिला और क्षेत्र के लोगो में वेदप्रकाश सोलंकी की छवि और बेहतर बनी है।

वेदप्रकाश सोलंकी

क्षेत्र के भामाशाह एवं लोगों ने मिशन चलाकर 5 लाख की राशि की एकत्रित

हेल्पिंग हीरोज बालाजी ग्रुप एवं पहल फाउंडेशन के द्वारा भागीरथ मीणा के कैंसर पीड़ित होने पर इलाज के लिए आवश्यक 15 लाख रुपए जुटाने के लिए एक मिशन चलाकर जन सहयोग से लगभग 5 लाख इकट्ठे किए। जिसमें आरसी गुप्ता, कजोड़ झापदा सिटी, मुकेश हीरापुरा , छीतर मल देहलाला ,जीएल मांड्या, हजारी बौलपुरा, चौथमल मीणा आदी का विशेष सहयोग रहा।

वेदप्रकाश सोलंकी

विधायक ने अस्पताल जाकर भागीरथ की कुशलक्षेम जानी

विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भागीरथ मीणा की सवाई मानसिंह अस्पताल में जाकर कुशल क्षेम जानी डॉक्टर से मिलकर होने वाले ट्रांसप्लांट एवं इलाज के बारे में संपूर्ण जानकारी ली साथ ही अलग कॉटेज वार्ड में शिफ्ट कर जल्द से जल्द सेल ट्रांसप्लांट करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *