जेजूसर(मुकुंदगढ़) : भगतसिंह किसान गौशाला संस्थान के लोकार्पण समारोह में गौशाला व मुख्य द्वार के लोकार्पण के साथ भामाशाह सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि “घर-घर पीने योग्य स्वच्छ पेयजल पहुंचेगा। जेजूसर अब सड़कों का केंद्र बन गया है। गौवंश का संरक्षण व संवर्धन बहुत जरुरी है। सरपंच मंजू कपिल ऐचरा के नेतृत्व में स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, प्रधान दिनेश सुंडा, पंसस सुभिता सीगड़, मनेष कालेर, सरपंच निशा तोगड़ा, सुनीता झाझड़िया राणासर बतौर अतिथि मंचस्थ रहे।
पुजारी शेखर शर्मा एंड पार्टी ने कार्यक्रम में फाल्गुनी गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम स्थल पर ही विधायक डॉ. राजकुमार ने 1.82 करोड़ की पेयजल योजना का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में सीएम सलाहकार विधायक डॉ. शर्मा ने धमाल गाई तो वहीं पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी व प्रधान दिनेश सुंडा ने ढप बजाई।
इसके साथ ही गौशाला समिति ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह वितरित किए। इस मौके पर पंसस असीम पूनियां, महेश बिसु ढिगाल, संजीव सिहाग, सुरेश कुमार तोगड़ा, एक्सईएन बहादुरसिंह, एक्सईएन हरिराम कालेर, राजेश झुरिया, पार्षद सीपी जांगिड़, श्रवण निवाई, नरेंद्र कड़वाल, सहीराम ऐचरा, भामाशाह संतोष देवी, डॉ. तुषार सोहू, मामचंद सोहू, प्रतापसिंह सोहू, जयप्रकाश खीचड़, महिपाल ऐचरा, मदनलाल ऐचरा, प्रदीप कुमार, अध्यापक रमेश कुमार, रामनिवास, भागीरथ, सुरेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश खीचड़, गौशाला समिति अध्यक्ष रतनसिंह ऐचरा, सचिव सहीराम सोहू, कोषाध्यक्ष सुभाष गुप्ता समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण व गणमान्यजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि पवन पारस ने किया।