जयपुर। वित्तीय क्षेत्र की अग्रणी कंपनी रविकाश फाइनेंसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का विस्तार करते हुए सोमवार को कैपिटल गैलेरिया काम्प्लेक्स, मनु मार्किट, अलवर में नवीन शाखा का शुभारंभ किया गया। रविकाश के डायरेक्टर विकास ओझा और रवि ढींगरा ने फीता काटकर रविकाश की नई अलवर शाखा का उद्घाटन करते हुए फाइनेंस इंडस्ट्री में फिर से अपना परचम लहराया। रविकाश फाइनेंसियल की अलवर शाखा का नेतृत्व लोकेशन हेड की भूमिका में राहुल सिंह और क्लस्टर हेड की भूमिका में ऋचा पंवार करेंगे। विकास ओझा ने बताया कि रविकाश एक अग्रणी वित्तीय परामर्श फर्म है, जो एनबीएफसी और बैंकों के अधिकृत कॉर्पोरेट चैनल पार्टनर है।
रविकाश अपने ग्राहकों को उत्तम वित्तीय विकल्प मुहैय्या करवाने के साथ साथ उन्हें उत्तम ग्राहक सेवा देने के लिये भी प्रतिबद्ध है। रवि ढींगरा ने बताया कि अभी राजस्थान के सभी मुख्य शहरों में रविकाश की शाखाएं संचालित हैं और चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक राजस्थान के अन्य जिलों में भी 6 नई शाखाएं खोली जाना प्रस्तावित है। नए वित्तीय वर्ष की शुरुवात के साथ भारत के अन्य राज्यों में भी रविकाश अपनी शाखाओं का शुभारंभ करेगी।