लॉक डाउन की पाबंदियों के विरूद्ध विरोध दर्ज किया

IMG 20210413 WA0054
 जयपुर : आज बड़ी चौपड़ हवा महल से जोहरी बाजार तक जिम संचालकों ने थड़ी ठेला व्यवसाय छोटे दुकानदारों व अन्य ने भिक्षा मांगकर सरकार द्वारा लिए जा रहे है लॉक डाउन की पाबंदियों के विरूद्ध विरोध दर्ज किया गया।
जिम संचालक फिरोज खान प्रिया सिंह, अभिषेक नामा फिटनेस ट्रेनर व जिम  संचालक समीर खान ने बताया कि सरकार ने बिना सोचे समझे जिमो को पूर्ण रूप से बंद कर दिया। अब जिम संचालकों व ट्रेनर के साथ में आजीविका का संकट खड़ा हो गया है राजेश छिपा एवं भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अब जिम का किराया व बिजली का बिल कौन भरेगा इतने समय बाद तो जिम खुले थे और अब उन्हें पूर्ण रुप से बंद कर दिया है समाजसेवी अमित लियो भावना शर्मा व हेमलता कश्यप ने कहा कि जिस तरह पाबन्दियों को बिना सोचे समझे थोपा जा रहा है वह  अत्यंत निंदनीय है एवं
सवा साल से प्राइमरी स्कूल भी बंद पड़े है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *