जयपुर : आज बड़ी चौपड़ हवा महल से जोहरी बाजार तक जिम संचालकों ने थड़ी ठेला व्यवसाय छोटे दुकानदारों व अन्य ने भिक्षा मांगकर सरकार द्वारा लिए जा रहे है लॉक डाउन की पाबंदियों के विरूद्ध विरोध दर्ज किया गया।
जिम संचालक फिरोज खान प्रिया सिंह, अभिषेक नामा फिटनेस ट्रेनर व जिम संचालक समीर खान ने बताया कि सरकार ने बिना सोचे समझे जिमो को पूर्ण रूप से बंद कर दिया। अब जिम संचालकों व ट्रेनर के साथ में आजीविका का संकट खड़ा हो गया है राजेश छिपा एवं भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अब जिम का किराया व बिजली का बिल कौन भरेगा इतने समय बाद तो जिम खुले थे और अब उन्हें पूर्ण रुप से बंद कर दिया है समाजसेवी अमित लियो भावना शर्मा व हेमलता कश्यप ने कहा कि जिस तरह पाबन्दियों को बिना सोचे समझे थोपा जा रहा है वह अत्यंत निंदनीय है एवं
सवा साल से प्राइमरी स्कूल भी बंद पड़े है।