उदयपुर में तेंदुआ सडको पे नजर आया

0
928
file photo
  • भीषण गर्मी में पानी की तलाश में शहरी क्षेत्र में घुसा तेंदुआ

उदयपुर। लॉकडाउन में लोग घर में हैं तो तेंदुआ पानी की तलाश में बाहर आ गया। इस समय उदयपुर में वन्यजीवों की दस्तक दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। जंगलों को छोड़ तेंदुआ अब उदयपुर के शहरी क्षेत्र में आने लगा है। शनिवार को शहर के दूध तलाई क्षेत्र के करणी माता मार्ग पर तेंदुआ घूमता दिखाई दिया। जो कुछ ही देर में एक बार फिर माछला मगरी की पहाड़ियों में जा छिपा। हालांकि इस दौरान वीकेंड लॉकडाउन की वजह से दूध तलाई क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बंद थी। इस कारण तेंदुआ बेहिचक घूम रहा है।

वन विभाग काेई कदम नहीं उठा रहा
दूध तलाई क्षेत्र में रहने वाले रविकांत ने बताया कि इससे पहले भी कई बार तेंदुआ दूध तलाई क्षेत्र में चुका है। जो कभी करणी माता मंदिर परिसर, तो कभी पिछोला झील से सटी सड़कों पर नजर आया है। बावजूद इसके तेंदुए को शहरी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए वन विभाग द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here