- देश में ऑक्सीजन की किल्ल्त को देखते हुए केंद्र का बड़ा फैसला
नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड से देश भर में 551 प्रेशर स्विंग अब्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इन प्लांट्स को शुरू किया जाए। इनसे देश में जिला स्तर पर आक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाई जा सके। ये प्लांट्स अलग अलग राज्यों के जिला मुख्यालयों के सरकारी अस्पतालों में लगाए जाएंगे। इन प्लांट्स के चालू होने के बाद इन अस्पतालों में ही आक्सीजन पैदा करने की क्षमता बढ़ जाएगी।