45 दिनों से लापता बेटियों के लिए सड़क पर उतरे वकीलों ने लगाया जाम, डीजीपी ने किया एसआईटी का गठन

वकीलों

जयपुर : महेश नगर इलाके से 3 फरवरी को लापता हुई दो नाबालिग बच्चियों को जयपुर पुलिस 45 दिन बाद भी नहीं खोज सकी। गुस्साए परिजनों ने आज हाईकोर्ट के सामने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। हाईकोर्ट के वकीलों ने मुख्य मार्ग पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान पुलिस को वकीलों ने जमकर कोसा। बार एसोसिएशन ने बताया कि राज्य सरकार और राजस्थान पुलिस को 24 घंटे का टाइम दिया है। अगर इस बीच बच्चियां नहीं मिली तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। जिसके जिम्मेदारी सरकार और डीजीपी राजस्थान की होगी।

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अगर काम करती तो क्या हम वकीलों को सड़क पर बैठने की जरूरत थी। बच्चियों के पिता ने कहा कि डीजीपी को ही 42 दिन बाद पता चला की जयपुर से दो नाबालिग बच्चियां गायब है। घटना के बाद से ही पुलिस मामले पर कोताही बरत रही है। पुलिस को बार-बार बोला तब जाकर टीम को लखनऊ भेजा गया। वहां पर भी किसी भी प्रकार की जांच पुलिस ने नहीं की है। हम लोगों ने ही सीसीटीवी में फुटेज निकाली और पुलिस को दी। हमारे साथ गये पुलिसकर्मी हमें ही बोल रहे की क्या करना आप ही बता दो।

वहीँ, बच्चियों के पिता अवधेश कुमार पुरोहित ने आरोप लगाया कि जब डीजीपी से मिले तो डीजीपी ने आश्वासन देने के बदले कहा कि हमारे एक पुलिसकर्मी का भी बच्चा गायब हो गया था। जिसे भी हम लोग आज तक नहीं खोज सके हैं। अवधेश ने बताया कि वह डीजीपी की इस बात को ही नहीं समझ सके। डीजीपी राजस्थान जब तक धरना स्थल पर आकर वकीलों को जानकारी नहीं देंगे तब तक धरना बंद नहीं होगा।

इधर, डीजीपी एमएल लाठर ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया है। एडिशनल कमिश्नर जयपुर अजयपाल लांबा के नेतृत्व में 16 सदस्य करेंगे काम, लांबा जयपुर कमिश्नर को हर दिन की प्रगति रिपोर्ट से करेंगे अवगत। डीजीपी ने एटीएस के एडीजी को भी इस मामले में सभी तकनीकी एवं ऑपरेश्नल सहयोग उपलब्ध करवाएंगे। लांबा की टीम में डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा, एडिशनल डीसीपी करण शर्मा,एसीपी सोडाला भोपालसिंह भाटी,एसीपी चिरंजी,एसीपी दुर्गाप्रसाद,एसीपी मनोज गुप्ता,सीआई ओम प्रकाश,सज्जनसिंह,खलील अहमद, सुरेन्द्र सिंह, अनिल कुमार मुड, एएसआई राजेश शर्मा, हैड कांस्टेबल महिपाल, होशियार सिंह, कांस्टेबल भीमसिंह, देवराज रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *