विश्वविद्यालय टॉपर बनने पर निधि नारनोलिया स्वर्ण पदक से सम्मानित

विश्वविद्यालय टॉपर बनने पर निधि नारनोलिया स्वर्ण पदक से सम्मानित

लक्ष्मणगढ़: कस्बे के नारनोलिया परिवार की होनहार लाड़ली निधि नारनोलिया को मास्टर ऑफ कॉमर्स में विश्वविद्यालय टॉपर रहने पर शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने गोल्ड मैडल से सम्मानित किया है। कटराथल स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र ने निधि नारनोलिया को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

निधि, शेखावाटी रंगमंच घूमर के अध्यक्ष, कवि एवं वरिष्ठ अध्यापक रामचंद्र नारनोलिया की पुत्री तथा राजस्थान पत्रिका के पत्रकार प्रभाष नारनोलिया की छोटी बहन है। निधि की सफलता पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, भाजपा नेता दिनेश जोशी, भाजपा जिला मंत्री भागीरथ गोदारा, विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य पवन बुटोलिया, पालिका उपाध्यक्ष बनवारी पांडेय, लक्ष्मणगढ़ पत्रकार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद के अध्यक्ष विष्णु भूत, नेता प्रतिपक्ष ललित पुरोहित, भाजपा नगर अध्यक्ष मधु दायमा, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक छगन शास्त्री, अर्जुन अवार्डी सुरेश मिश्र सहित नगर के गणमान्य जनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *