जयपुर: नागौर जिला शादियों और भात भरने के लिय जाना ही जाता है। अभी हाल ही में हुई एक और शादी में अनुकरणीय मिसाल पेश की गई। ग्राम इन्दास, नागौर निवासी नारायण राम चोटिया कि पुत्री सुनीता चौधरी की शादी खारीकर्मसोता नागौर निवासी अध्यापक पुनाराम सियोल के पुत्र हरदेव जी चौधरी के साथ हुई रीति रिवाजों के अनुसार दुल्हन पक्ष ने अपनी पुत्री को दहेज देने की कोशिश की लेकिन दूल्हा पक्ष ने दहेज लेने से मना कर दिया। दूल्हा पक्ष ने कहा कि कन्यादान सबसे बड़ा दान है आपने आपकी पुत्री को पढ़ा लिखाकर इस योग्य बना दिया और अब वो हमारे घर का सदस्य है वही सबसे बड़ा दान है। दूल्हा पक्ष की यह पहल सारे समाज के लिय अनुकरणीय मिसाल है ।
शादी में पूरे समाज और मेहमानों ने इस बात का स्वागत किया और इस मिसाल के लिय सम्मान किया। शादी में पूरे समाज और मेहमानों ने इस बात का स्वागत किया और इस मिसाल के लिय सम्मान किया।इस अवसर पर हरदेव और सुनीता चौधरी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि शादी बिना दहेज हुई है सुनिता चौधरी के भाई रामदेव चोटिया ने बताया कि दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे दोनो परिवार के सदस्य छगनाराम जी ,रताराम जी , भंवरलाल जी, घेवर जी, तेजाराम जी,चिमाराम जी,नरसीराम जी एवं समस्त चोटिया परिवार व खेमाराम जी, सुरजाराम जी, ओमप्रकाश जी एवं समस्त सियोल परिवार एव अन्य प्रभुत्व जन रामधन जी पुनियां (पूर्व मण्डल प्रबंधक, भा.जी.बी.नि),सगरामाराम जी पुनिया,धन्नाराम जी कालीरावणा रामस्वरूप जी विश्नोई (अति. प्रशा. अधि. शिक्षा विभाग नागौर), हरसुख राम जी छंरग (प्राचार्य बी.आर.महाविधालय,नागौर) अमराम जी पुनिया(लेक्चरार) रुपराज भाकल(R.I.) महालक्ष्मी ईनाणिया (प्रिंसिपल),सी. आर. प्रजापत(मुख्य शाखा प्रबंधक भा.जी.बी.नि. नागौर), रामप्रकाश आचार्य(डी.ओ.भा.जी.बी.नि.),अर्जुन राम जाजड़ा(A.D.E.O), राधेश्याम गोदारा (A.C.B.E.O.), पृथ्वी सिंह चारण (ACP) एवं जिले के शिक्षाविद्व एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने बिना दहेज शादी को अनुकरणीय मिशाल बताया और खूब प्रसंशा भी की। सुनिता वर्तमान में राउमावि मुंडासर में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं