कोटा : जिले में बाइक सवार 6 बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर के मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। छत पर खड़ा हिस्ट्रीशीटर का 13 साल का बेटा बाल-बाल बच गया। आरोप है कि खुद को बड़ा बदमाश साबित करने के लिए बाइक सवारों ने गोलियां चलाई हैं। मामला कोटा का है। 2 गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई मानकर उद्योग नगर पुलिस जांच कर रही है।
CI मनोज सिकरवार ने बताया की गोविंद नगर निवासी गुड्डू हजरत के मकान पर मंगलवार सुबह करीब 7 बजे बाइक सवार बदमाशों ने 5 गोलियां चलाईं। इस दौरान गुड्डू का 13 साल का बेटा छत पर खड़ा था। दो बाइकों पर सवार होकर सरफराज, अमन लाला, अरमान,लकी रहीम, आसिफ घर पर आ धमके। इसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं और फरार हो गए। गुड्डू के घर पर CCTV कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई।