नई दिल्ली: स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते सुबह कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी और उसके बाद आज ही स्पाइसजेट की एक और फ्लाइट को अचानक मुंबई में लैंड कराना पड़ा। डीजीसीए के मुताबिक स्पाइसजेट के क्यू-400 विमान में 23 हजार फीट ऊंचाई पर विंडशील्ड में दरार आ गई थी। इसके बाद तत्काल कांडला-मुंबई फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराने का निर्णय लिया गया।
बता दे की पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी की यह सातवीं घटना है। डीजीसीए के मुताबिक अधिकारियों ने मंगलवार को हुई दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पिछली पांच घटनाओं की जांच भी की जा रही है।
डीजीसीए ने सुबह की घटना के बारे में बताया कि स्पाइसजेट विमान के क्रू ने देखा कि फ्यूल टैंक का इंडिकेटर फ्यूल की मात्रा को तेजी से घटता दिखा रहा था। विमान के फ्यूल टैंक की चेकिंग की गई जिसमे कुछ गड़बड़ नहीं मिली, टैंक में भी कहीं से कोई लीक नहीं दिखा। लेकिन इंडिकेटर फिर भी ईंधन कम दिखा रहा था। इसलिए प्लेन को कराची में लैंड कराया गया।