जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोटा का शपथ ग्रहण समारोह 31 जनवरी को

- हाडोती भर के वरिष्ठ पत्रकारों का किया जाएगा सम्मान

0
286
जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोटा का शपथ ग्रहण समारोह 31 जनवरी को

कोटा। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोटा का नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 31 जनवरी को आयोजित किया जाएगा । जिसमें कोटा बूंदी बारां झालावाड़ समेत अन्य जिलों से भी पत्रकार शिरकत करेंगे। राजस्थान पत्रकार संघ कोटा जिला अध्यक्ष असलम रोमी ने बताया कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोटा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी गठित की गई है जिसका शपथ ग्रहण समारोह 31 जनवरी को गुमानपुरा स्थित प्रेस क्लब कोटा में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर जार कोटा कार्यकारिणी के पत्रकारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

शपथ ग्रहण समारोह व वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में कोटा रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ,जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिओम सिंह गुर्जर, कांग्रेस नेता व समाजसेवी अमित धारीवाल, कांग्रेस प्रदेश कमेटी सचिव राखी गौतम ,एंटी करप्शन हुमन राइट्स इंडिया की राष्ट्रीय सचिव रीना खान ,जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा ,प्रदेश महासचिव भाग सिंह ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ,पूर्व महासचिव सजंय सैनी, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ विजय सरदाना रहेंगे । नवनिर्वाचित कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग उठाई जाएगी । इसके साथ ही पत्रकारों पर हो रहे आए दिन हमले ,अत्याचार व उत्पीड़न के मामले में भी शासन-प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा।

वरिष्ठ पत्रकारों का होगा सम्मान
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कोटा जिला अध्यक्ष असलम रोमी ने बताया कि नवनियुक्त कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह एवं वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह के अंतर्गत हाडोती भर के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा। जिलाध्यक्ष असलम रोमी ने बताया कि पत्रकार समाज की आंखें होती है हमें वरिष्ठ पत्रकारों से सीखने को मिलता है और उनके अनुभवों का हमें लाभ उठाना चाहिए । हाड़ौती भर के पत्रकारों का जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा सम्मान कर हमें गर्व हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here