– अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ करवाया मुकदमा
उदयपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने आज उदयपुर के सुखेर पुलिस थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई हैं। जानकारी के अनुसार गुलाबचंद कटारिया को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कटारिया ने सुखेर थाने में मामला दर्ज करवाया हैं। गौरतलब है कि कटारिया राज्य में उपचुनावों के दौरान एक सभा में महाराणा प्रताप पर बिगड़े बोल के कारण सुर्खियों में रहे थे। इस कृत्य के लिए उन्होंने दो-तीन बार माफी भी मांगी थी,लेकिन उसी मामले में उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी। आज उन्होंने पुलिस में एफआईआर करवा दी।