जैसलमेर के उपनिवेशन विभाग नाचना का वरिष्ठ सहायक जोधपुर में गिरफ्तार, 18 लाख 25 हजार रुपए के साथ ACB पकड़ा

जैसलमेर के उपनिवेशन विभाग नाचना का वरिष्ठ सहायक जोधपुर में गिरफ्तार, 18 लाख 25 हजार रुपए के साथ ACB पकड़ा

जोधपुर: जैसलमेर के उपनिवेशन विभाग नाचना में काम कर रहे वरिष्ठ सहायक को जोधपुर एसीबी की टीम ने 18 लाख 25 हजार रुपए की रकम के साथ पकड़ा। रकम को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एसीबी ने उसको गिरफतार करके उसके निवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया। दरअसल मुखबिर की सूचना पर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर ग्रामीण इकाई ने कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ सहायक कार्यालय उपायुक्त उप निवेशन विभाग नाचना के कैलाश चन्द्र को 18 लाख 25 हजार रुपये की अवैध (संदिग्ध) राशि सहित मथानिया के पास गिरफ्तार किया।

एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इकाई को सूचना मिली कि कैलाश चन्द्र अपने साथ भारी मात्रा में अवैध राशि लेकर नाचना जैसलमेर से अपने निजी वाहन से जयपुर जा रहा है। जिस पर एसीबी जोधपुर ग्रामीण इकाई के पुलिस निरीक्षक अमराराम खोखर और उनकी टीम द्वारा बुधवार देर रात रामपुरा मथानिया टोल नाका जोधपुर पर नाकाबंदी कर प्राईवेट कार ड्राईवर के पास वाली सीट पर सवार व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कैलाश चन्द्र बताया । एसीबी ने गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी में कार में पीछे की सीट पर रखे कपड़े के दो बैग की तलाशी लेने पर दोनों बैग में कुल 18 लाख 25 हजार रुपए की अवैध (संदिग्ध) राशि मिली। पैसों को लेकर जब कैलाश चन्द्र से पूछताछ की गई तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। एसीबी ने पैसों को संदिग्ध मानते हुए कब्जे में ले लिया तथा कैलाश चन्द्र वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार कर लिया।

कैलाश चन्द्र को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी ने उसके नाचना स्थित सरकारी आवास पर एसीबी जैसलमेर की टीम को भेजा। एसीबी जैसलमेर की टीम ने उसके आवास के तालों को गवाहों की मौजूदगी में तोड़कर घर में प्रवेश किया तथा तलाशी शुरू की। बताया जा रहा है कि तलाशी में कुछ संदिग्ध फाइलें भी मिली है। फिलहाल एसीबी की पड़ताल जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *