प्रशासन गांवों के संग कैंप में SDM के सामने चले लात-घूंसे, रास्ते को लेकर था विवाद

प्रशासन गांवों के संग कैंप में SDM के सामने चले लात-घूंसे, रास्ते को लेकर था विवाद

जोधपुर: जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। दो गुटों में विवाद इतना हो गया कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया और पांच लोगों को पाबंद किया। जब ये हंगामा हो रहा था तब शिविर में SDM राजकेश मीणा व तिंवरी उप प्रधान खेमाराम बाना भी मौजूद थे।

मामला जोधपुर के तिंवरी के गगाड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय का है। शिविर का आयोजन बकाया कामों को पूरा करने के लिए लगाया गया था। गांव के कई लोग अपनी समस्याओं के साथ पहुंचे थे। समस्याओं में गांव में एक रास्ते को निकालने की बात भी शामिल थी । एक गुट इस पक्ष में था कि रास्ता निकाला जाए। जबकि दूसरे गुट ने इसका विरोध किया। इस बीच दोनों में इतना विवाद बढ़ गया कि दोनों गुट एक दूसरे पर टूट पड़े। देखते ही देखते SDM और उप प्रधान के सामने लात-घूंसे चलने लगे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव भी किया।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी को शांत कराया और दोनों पक्ष के लोगों को शिविर से बाहर ले गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को पाबंद किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *