जोधपुर में सर्किल इंस्पेक्टर के बेटे और 2 दोस्तों ने अंधाधुंध दौड़ाई ऑडी, ठेले और गाड़ियों को टक्कर मारी, युवक की मौत

0
981
In Jodhpur, the circle inspector's son and 2 friends ran indiscriminately, collided with Audi, carts and vehicles, the death of the young man | जोधपुर में सर्किल इंस्पेक्टर के बेटे और 2 दोस्तों ने अंधाधुंध दौड़ाई ऑडी, ठेले और गाड़ियों को टक्कर मारी, युवक की मौत

जोधपुर: जीवन ज्योति हॉस्पिटल के पास चौपासनी रोड पर गुरुवार देर रात भीषण हादसा हुआ। पुलिस सीआई (सर्किल इंस्पेक्टर) जुल्फिकार अली का बेटा जैद अली, उसके साथी अफरोज और अर्चित गांधी अंधाधुंध रफ्तार से ऑडी कार दौड़ा रहे थे। चौपासनी की दिशा से शहर की ओर ओवरस्पीड दौड़ती ऑडी अचानक स्पीडब्रेकर से उछलकर बेकाबू हो गई। ऑडी ने सबसे पहले पीएनबी बैंक के पास खड़े एक ठेले को टक्कर मारी जिसमे ठेला लगाने वाला विनोद सिंधी और उनके साथ खड़ा राजू भी चपेट में आया। इसके बाद कार ने एक्टिवा पर बैठे युवक को जबरदस्त टक्कर मारी। एक्टिवा पूरी तरह चकनाचूर हो गई। जानकारी के अनुसार एक्टिवा पर सदाकत अली पुत्र सरदार अली, डीआईजी फिरोज खां मार्ग सूंथला निवासी बैठा था। हादसे में सदाकत की मौत हो गई। इसके बाद भी कार नहीं रुकी। कार ने वहीं खड़ी बुलेट बाइक को भी चपेट में लिया। उस पर बैठा फारूख घायल हो गया।

हादसे के बाद चारों तरफ कार, गाड़ियों और ठेले के पुर्जे-पुर्जे बिखर गए। अचानक हुए एक्सीडेंट की जोरदार आवाज सुनकर लोग वहां पर एकत्र हो गए। सीआई जुल्फिकार मौके पर पहुंचे और गुस्साई भीड़ से बेटे को छुड़ा लिया। तीनों को हाउसिंग बोर्ड थाने ले जाया गया। मामला दो थानों के क्षेत्र की गफलत में कार्रवाई देरी से शुरू हुई। प्रताप नगर एसीपी नीरज शर्मा मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला, लेकिन सीएचबी थानाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी अफरोज चला रहा था, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी जैद चला रहा था। घायलों को एमडीएम हॉस्पिटल ले जाया गया। एक की हालत गंभीर है। यहां भी देर रात भीड़ इकट्‌ठा हो गई और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here