जोधपुर: पोकरण जोधपुर नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 9:30 बजे सांकड़ा फांटे के पास एक ही परिवार के 12 सदस्यों से भरी बोलेरो व बोलेरो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार करीब 11 लोग घायल हो गए। घायलों को ऐबूलेंस से पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 7 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया।
पोकरण पुलिस थानाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के नवातला निवासी श्रद्धालु बोलेरो केंपर में सवार होकर बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए रामदेवरा जा रहे थे। जैसलमेर जोधपुर नेशनल हाइवे व सांकड़ा फांटे के पास सुबह करीब 9:30 बजे सामने से आ रही एक और बोलेरो गाड़ी से भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत में दोनों गाड़ियों में सवार लोगों के चोटें आई। तुरंत 108 को सूचना दी गई जिससे सबको एंबुलेंस की मदद से पोकरण स्थित हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका इलाज शुरू किया गया। पोकरण पुलिस भी हादसे की सूचना पर हॉस्पिटल पहुंची। हादसे में करीब 11 लोगों को चोटें आई। दोनों वाहनों में सवार,जितेंद्र सिंह, दुर्ग सिंह, मग सिंह,तेज सिंह,शैतान सिंह हवा कंवर व बाबू को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर कर दिया गया।