बिसाऊ। विप्र फाउंडेशन जोन-1 के बैनर तले गायों को लंपी महामारी से बचाने के लिए विशेष अनुष्ठान कर गौसेवा की गई। बिसाऊ पिंजरापोल (गोशाला) स्थित श्री कृष्ण मंदिर में हुए इस अनुष्ठान में सर्व समाज ने अपनी भागीदारी निभाई। आचार्य गोपाल प्रसाद लाटा ने विप्र फाउंडेशन की केंद्रीय समिति के चेयरमैन महावीर प्रसाद शर्मा (सोती) की अगुवाई में उपस्थितजनों को विशेष मंत्र का जाप करवाया। जाप के बाद सभी ने गौसेवा की। विफा के कई पदाधिकारियों ने आज उपवास भी रखा।
विशेष अनुष्ठान आयोजन में विफा जोन के प्रभारी विमलेश शर्मा, स्थानीय संरक्षक श्रीकिशन पारीक, भामाशाह जगदीश कसेरा, भूधरमल जोशी, परमेश्वर शर्मा, विजय माटोलिया, गोपी किशन पारीक, पवन मिश्रा,श्री किशन स्वामी,कपिलेश शर्मा, विलास सैनी, मुरारी जोशी, महेंद्र भार्गव, कन्हैयालाल पुजारी, मनीष बिरमीवाला आदि उपस्थित थे।
विप्र फाउंडेशन लम्पी महामारी उपचार की दवा का वितरण भी करेगा
विप्र फाउंडेशन बिसाऊ इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा व महामंत्री विकास् मिश्रा ने बताया कि संगठन के पदाधिकारी गो रक्षार्थ पहले से ही जुटे हुए हैं। शीघ्र ही विप्र फाउंडेशन पदाधिकारी विशेष दवा भी लम्पी महामारी से निजात दिलवाने के लिए वितरित करेंगे।