जन संवाद यात्रा : कलक्टर भी आएं लेकिन अभी तक कांग्रेस सरकार ने नहीं दिया मुआवजा

जन संवाद यात्रा

उदयपुर। जनता सेना की ओर से निकाली जा रही जन संवाद यात्रा वल्लभनगर विधानसभा के कीकावास व तारावट पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची। इस दौरान कीकावास के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों फसल खराब होने पर उदयपुर जिला कलक्टर मौके पर आएं थे, लेकिन अभी तक कांग्रेस सरकार ने मुआवजा नहीं दिया है। इस पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं, प्रदेश में कर्ई जगहों पर तो किसानों के खेतों को इस सरकार ने नीलाम करवा दिया है। जब सत्ता में आना था तब 10 दिनों में किसान लोन माफ की बातें की थी। लेकिन हकीकत ये कि 5 साल होने आ गये एक किसान का मुआवजा माफ नहीं कर सकें।

जन संवाद यात्रा

15-15 दिन तक नहीं बदलते खराब ट्रांसफार्मर

जन संवाद यात्रा सोमवार को कीकावास व तारावट पंचायत के कीकावास, नेतावल, रेंठेड़, मोरझाई, सियाखेड़ी, तारावट, नाड़ियां खेड़ी, मुर्डिया आदि गांवों में पहुंची। यहां ग्रामीणों से पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने संवाद करके समस्याएं जानी। इस दौरान लोगों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है तो 15-15 दिन तक बदला नहीं जाता है। विभाग के कर्मचारियों को फोन करते हैं तो बोलते हैं कि बिजली फ्री कर दी अब तो जो आ रही हैं वो आपके फायदे की ही हैं बिल तो भरना नहीं पड़ेगा। इससे अच्छा हैं कि वसुंधरा राजे की सरकार में बिजली तो पूरे समय उपलब्ध रहती थी। इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि पेंशन, किसान निधी, आवास योजना, शौचालय योजना आदि का भी लाभ नहीं मिल रहा है।

जन संवाद यात्रा

महिलाओं से दीपेंद्र कुंवर ने किया संवाद

जन संवाद यात्रा के दौरान महिलाओं से संवाद करते हुए दीपेंद्र कुंवर भीण्डर ने समस्या जानी। महिलाओं ने बताया कि गांव में कीचड़ और गंदगी से परेशान है। पेयजल के लिए भी हमें घर से दूर जाना पड़ता है। महिलाओं की समस्या सुनने कोई भी नेता नहीं आता है। पहली बार हैं कि हमारी बात सुनने के लिए आप हमारे पास आएं। इस दौरान रोशन लाल जैन तारावट, खेमराज डांगी, विजेन्द्र सिंह झाला, रमेश डांगी मोरझाई, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनीगरा, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत आदि उपस्थित थे।

जन संवाद यात्रा

कल धमानिया – वल्लभनगर में जायेगी यात्रा

जन संवाद यात्रा 29 अगस्त मंगलवार को धमानिया और वल्लभनगर पंचायत क्षेत्र जायेगी। जिसमें बागथल, रुपावली,शंभूपुरा, बणजारी, धमानिया, गुमानपुरा, गोपालपुरा, आकोदड़ा, उदाखेड़ा, वल्लभनगर जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *