जयपुर। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर सुबह दो घंटे का कार्य वहिष्कार कर लगातार जारी 42वे दिन भी धरना जारी रहा। अनशन के तीसरे दिन नर्सेज़ नेता सोमसिंह मीणा, मनोज दुब्बी, सरोज यादव, रमाकांत शर्मा राकेश सैनी नर्सेज की 11 सूत्री माँगो को लेकर आवाज उठाई। संयोजक सोमसिंह मीणा ने बताया कि राज्य सरकार अपने घोषणा पत्र में किए वादे पूरे करें, जिसमे नर्सेज की 11 सूत्री मांगो में संविदा नर्सेज को संविदा सेवाकाल का नेशनल लाभ, वेतन केंद्र समान, नर्सिंग कैडर का गठन, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना इत्यादि मांगे पूरी करे। संघर्ष समिति के 5 प्रतिनिधि नर्सेज द्वारा मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। जिसमे बताया गया कि यदि जल्द ही मांगो का समाधान नहीं होता है तो 5 सितम्बर से नर्सेज़ हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।